दबंग 3 फिल्म के विरुद्ध पुणे के डेक्कन पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट 
नहीं गए, तो फिल्म के विरुद्ध आंदोलन करेंगे ! - हिन्दू जनजागृति समिति

 


 


 


सेन्सर बोर्ड निर्माताआें के हाथ का खिलौना; आपत्तिजनक दृश्य हटाए
नहीं गए, तो फिल्म के विरुद्ध आंदोलन करेंगे ! - हिन्दू जनजागृति समिति


आगामी हिन्दी चलचित्र दबंग 3में एक गाने के दृश्य में हिन्दू साधुआें को अश्‍लील पद्धति से नाचते हुए और गिटार बजाते हुए दिखाया गया है । गाने पर ठेका पकडते हुए अपनी जटाआें को झटकते दिखाया है, साथ ही गाने में भगवान श्रीकृष्ण, श्रीराम और शिवजी का वेश धारण किए व्यक्तियों को सलमान खान को आशीर्वाद देते हुए भी दिखाया गया है । ये दृश्य अत्यंत निंदनीय और हिन्दुआें की आस्था के केंद्रों का अनादर करनेवाले हैं । अतः इन आपत्तिजनक दृश्यों को हटा देना चाहिए । इसके लिए हमने सेन्सर बोर्ड को ज्ञापन प्रस्तुत किया है; परंतु सेन्सर बोर्ड सदैव ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कला की स्वतंत्रता के नाम पर संकीर्ण भूमिका अपनाता है । आज का सेन्सर बोर्ड फिल्म निर्माताआें के हाथ का खिलौना बन चुका है । इसलिए ऐसी स्थिति नहीं है कि वह इस संदर्भ में कुछ करेगा । इसलिए हमने इस फिल्म के विरुद्ध धारा 295 अ के अनुसार धार्मिक भावना आहत किए जाने के प्रकरण में पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया है । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग गोखले ने यह चेतावनी दी है कि निर्माता अथवा सेन्सर बोर्ड ने यदि हिन्दुआें की धार्मिक भावनाआें को आहत करनेवाले इन आपत्तिजनक दृश्यों को नहीं हटाया, तो हिन्दू समाज सडक पर उतरकर आंदोलन करेगा ।